संक्षिप्त गरुड़ पुराण के सभी अध्यय ( All chapters of Concise Garuda Purana)


-:प्रस्तावना (Preface):- 

गरुड़ पुराण हिन्दू धर्म के प्रसिद्ध धार्मिक ग्रंथों में से एक है। गरुड़ पुराण वेदव्यास जी द्वारा लिखित एक पुराण है। और व्यासजी ने 18 पुराण लिखे हैं। इसमें गरुड़ पुराण भी शामिल है।

यह पुराण वैष्णव संप्रदाय के मुख्य पुराणों मेसे एक है। 18 पुराणों मेसे गरुड़ पुराण एक विशेष स्थान रखता है। गरुड़ पुराण मानव जीवन का कल्याण है। कहते है गरुड़ पुराण पढ़ने से व्यक्ति सारे सुखो को भोगता है। गरुड़ पुराण पढ़ने से व्यक्ति मोक्ष का भागिदार बनता है।

( ये भी पड़े,,  --- सम्पूर्ण महाभारत कथा हिंदी के सभी पर्व व अध्याय स्लोग संख्या सहित (All the parv and chapters of the entire Mahabharata story in Hindi with the slog number))

गरुड़ पुराण को पढ़ने से, आपकी आत्मा को यह ज्ञान मिलता है कि आपको कैसे कर्म करना चाहिए और कैसे कर्म नहीं करना चाहिए। गरुड़ पुराण पढ़ने से कहते है,व्यक्ति मृत्यु के बाद भटकता नहीं और उसे सदगति प्राप्त होती है।

गरुड़ पुराण में बुरे कर्म करने पर मृत्यु के बाद आत्मा को मिलने वाली सजाओ का घोर वर्णन किया गया है। यदि आप गरुड़ पुराण में बताए गए कष्टों को भोगना नहीं चाहते हैं, तो आपको अच्छे कर्म करने चाहिए। गरुड़ पुराण में मृत्यु के बाद कैसा जीवन होता है? स्वर्ग और नरक कैसा होता है? इस पर कुछ विशेष बातें बताई गई हैं।

यह सब का वर्णन गरुड़ पुराण में विस्तार से बताया गया है। इसमें ८४ नरक का जिक्र किया गया है। जो व्यक्ति मृत्यु के पश्चात् भोगता है।

 इसके संक्षिप्त 16 अध्यायों को पड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर  क्लिक करे ओर विस्तृत से पड़े ...👇🏻

गरुड़ पुराण (संक्षिप्त) Garuda Purana (succinct) :– पहला अध्याय  (First chapter)

गरुड़ पुराण (संक्षिप्त) Garuda Purana (succinct) :- दूसरा अध्याय (Second Chapter)

गरुड़ पुराण (संक्षिप्त) Garuda Purana (succinct) :- तीसरा अध्याय (Third Chapter)

गरुड़ पुराण (संक्षिप्त) Garuda Purana (succinct) :- चौथा अध्याय (Chapter Four)

गरुड़ पुराण (संक्षिप्त) Garuda Purana (succinct) :- पाँचवां अध्याय (Fifth chapter)

गरुड़ पुराण (संक्षिप्त) Garuda Purana (succinct) :- छठा अध्याय (Sixth Chapter)

गरुड़ पुराण (संक्षिप्त) Garuda Purana (succinct) :- सातवाँ अध्याय (Seventh Chapter)

गरुड़ पुराण (संक्षिप्त) Garuda Purana (succinct) :- आठवाँ अध्याय (Eighth Chapter)

गरुड़ पुराण (संक्षिप्त) Garuda Purana (succinct) :- नवाँ अध्याय  (Ninth Chapter)

गरुड़ पुराण (संक्षिप्त) Garuda Purana (succinct) :- दसवाँ अध्याय (Tenth Chapter)

गरुड़ पुराण (संक्षिप्त) Garuda Purana (succinct) :- ग्यारहवाँ अध्याय (Eleventh Chapter)

गरुड़ पुराण (संक्षिप्त) Garuda Purana (succinct) :- बारहवाँ अध्याय  (Twelfth Chapter)

गरुड़ पुराण (संक्षिप्त) Garuda Purana (succinct) :- तेरहवाँ अध्याय (Thirteenth Chapter)

गरुड़ पुराण (संक्षिप्त) Garuda Purana (succinct) :- चौदहवाँ अध्याय (Fourteenth Chapter)

गरुड़ पुराण (संक्षिप्त) Garuda Purana (succinct) :- पंद्रहवाँ अध्याय (Fifteenth chapter)

गरुड़ पुराण (संक्षिप्त) Garuda Purana (succinct) :- सोलहवाँ अध्याय (Sixteenth Chapter)

ये भी पड़े !!... सम्पूर्ण श्रीमद्भागवत महापुराण के सभी 12 स्कंध श्लोक संख्या सहित  (All the 12 sections of the entire Shrimad Bhagwat Mahapuran)

ये भी पड़े :- (यहीं होता हैं नरक और स्‍वर्ग का हिसाब-किताब ,, गरुड़ पुराण में छिपे हैं मौत से जुड़े रहस्‍य)

ये भी पड़े :- (इसलिए मृत्यु के बाद पढ़ा जाता है गरुड़ पुराण ,, पड़े गरुड़ के जन्म से जुड़ी है ये रहस्यमय कथा)

हमारी नई वेबसाइट को भी देखे ओर पड़े ;- बेस्ट इंडियन फूड्स (best indian food's)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें